आईपीएल 2022 (IPL) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। आज डबल हेडर मुकाबले होंगे, इसीलिए ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के वानेखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज की है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस ने 12 में से 9 मैच जीते हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिन्हें अभी तक इस सीजन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस चाहेगी कि वो इस मुकाबले को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान सुनिश्चित करें। टीम प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है। हम आपको इनके बीच हुए उस मैच के आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड और आंकड़ें
1.दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।
2.चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे।
3.गुजरात टाइटंस की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में डेविड मिलर ने 94* रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
4.सीएसके की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे।
5.गुजरात टाइटंस की तरफ से सीएसके के खिलाफ अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट चटकाए थे।