आईपीएल (IPL) में रविवार को डबल हेडर होगा। इसमें पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। लीग के इस सीजन का यह 62वां मुकाबला होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह संस्करण खास नहीं रहा है, टीम पहले ही टूर्नामेंट के नॉक आउट दौर से बाहर हो गई है। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने के बाद कुछ मैचों में टीम के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है लेकिन पिछले मैचे में चेन्नई की बैटिंग फ्लॉप रही। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स महज 97 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद फैन्स ने नहीं की होगी।
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन किया है। पहली बार खेल रही गुजरात की टीम तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा इस सीजन प्लेऑफ़ में जाने वाली पहली टीम भी गुजरात ही है। 12 मैचों में 9 बार गुजरात को जीत दर्ज करने का मौका मिला है। चेन्नई के खिलाफ मैच में भी गुजरात का पलड़ा भारी कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी
Gujarat Titans
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई कोशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ
पिच और मौसम की जानकारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच धीमी रह सकती है। तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने के पूरे आसार है। पिछले मैच में चेन्नई और मुंबई के गेंदबाजों को स्विंग मिली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना सही रहेगा। 150 से ज्यादा का स्कोर काफी बेहतर कहा जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।