चेन्नई सुपरकिंग्स की धीमी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

शिवम दुबे आज बेहतर खेल दिखाने में नाकाम रहे
शिवम दुबे आज बेहतर खेल दिखाने में नाकाम रहे

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मुकाबले में उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं किया। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 5 विकेट पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। कई बल्लेबाज चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अंबाती रायडू ने भी 46 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे का बल्लेबाजी क्रम बदला गया जिसका असर देखने को मिला और वह 17 गेंद में 19 रन बना पाए। जडेजा ने 12 गेंद में 22* रन बनाए लेकिन उनके बल्ले से अंतिम ओवर में दो छक्के आए। चेन्नई की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(ऋतुराज और रायडू के अलावा चेन्नई की पारी आलस से भरी थी)

(दुबे का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन)

(क्या 14वें ओवर के बाद पिच ऐसी हो गई थी जो खेलने के लायक न रहे)

(जडेजा को कप्तान नहीं बनाना चाहिए था...कप्तानी के दबाव के बगैर वह निडर बल्लेबाज है..अब वह न तो अच्छे कप्तान हैं और न ही पहले जैसी बैटिंग कर रहे हैं)

(जडेजा इस सीजन वास्तव में बल्ले और गेंद के साथ संघर्ष कर रहे हैं)

(शिवम दुबे ऑरेंज कैप की दौड़ में थे और उनको बैटिंग में नीचे भेजा गया है)

(19वें ओवर में गेंद को डिफेंड कर रहे जडेजा नहीं हैं)

Quick Links

App download animated image Get the free App now