चेन्नई की लगातार दूसरी हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में कमी दिखाई दी
चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में कमी दिखाई दी

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए इस सीजन की शुरुआत खास नहीं रही है। आईपीएल (IPL) में उनको लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में केकेआर (KKR) से हारने वाली चेन्नई की टीम को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

चेन्नई की टीम 210 रनों का बड़ा स्कोर होने के बाद भी मैच नहीं बचा पाई। तीन गेंद शेष रहते लखनऊ ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एविन लुईस ने 23 गेंद में नाबाद 55 और आयुष बदोनी ने 9 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए। डी कॉक ने भी फिफ्टी जमाई। चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।

(लखनऊ ने बल्ले से मैच में डोमिनेट किया और चेन्नई लखनऊ से नहीं बल्कि लुईस से हार गई, चेन्नई के गेंदबाजों द्वारा काफी लेंथ गेंदबाजी हुई..चेन्नई ने लखनऊ को गिफ्ट के रूप में मैच दिया)

(एविन लुईस के सामने चेन्नई के फैन्स)

(लुईस का क्या गेम था और बदोनी एक स्टार हैं)

(लुईस की क्वालिटी और बदोनी एक सीरियस खिलाड़ी हैं)

(लॉर्ड लुईस और बदोनी को प्रणाम)

(लुईस की बल्लेबाजी देखकर योगीजी ने गौतम गंभीर से कहा, यह तो बुलडोजर से भी बुरा तोड़ता है)

Quick Links