Create

चेन्नई की लगातार दूसरी हार को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में कमी दिखाई दी
चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में कमी दिखाई दी

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए इस सीजन की शुरुआत खास नहीं रही है। आईपीएल (IPL) में उनको लगातार दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में केकेआर (KKR) से हारने वाली चेन्नई की टीम को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

चेन्नई की टीम 210 रनों का बड़ा स्कोर होने के बाद भी मैच नहीं बचा पाई। तीन गेंद शेष रहते लखनऊ ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एविन लुईस ने 23 गेंद में नाबाद 55 और आयुष बदोनी ने 9 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए। डी कॉक ने भी फिफ्टी जमाई। चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।

Lucknow dominated the game with the bat. CSK lost the match to Lewis not LSG. Too much length deliveries by CSK bowlers. CSK has given the match as a gift to LSG happily !#LSGvsCSK #IPL2022

(लखनऊ ने बल्ले से मैच में डोमिनेट किया और चेन्नई लखनऊ से नहीं बल्कि लुईस से हार गई, चेन्नई के गेंदबाजों द्वारा काफी लेंथ गेंदबाजी हुई..चेन्नई ने लखनऊ को गिफ्ट के रूप में मैच दिया)

(एविन लुईस के सामने चेन्नई के फैन्स)

Lewis ki Badoni mai CSK ki naav Dube gai. 😹#WorstWordPlay.
Mazza aa gya bidu🤣🤣... What a innings played by Evin lewis#CSKvsLSG
Well done!! badoni is a star and Lewis what a game! #LSGvCSK

(लुईस का क्या गेम था और बदोनी एक स्टार हैं)

Quality from Lewis. Also that Badoni is a serious player as well

(लुईस की क्वालिटी और बदोनी एक सीरियस खिलाड़ी हैं)

Bow to lord Lewis and Badoni…210 run score maadi nu soloke dhum beko ley😂🤣#CSKvLSG #LSGvCSK #lewis #badoni #IPL2022

(लॉर्ड लुईस और बदोनी को प्रणाम)

Badai ho Badoni, awesome game Lewis
#CSKvLSG #LSGvCSK #IPL2022 After watching the batting of Evin Lewis,Yogi ji to Gambhir : https://t.co/PulCOBK1Yh#CSKvLSG

(लुईस की बल्लेबाजी देखकर योगीजी ने गौतम गंभीर से कहा, यह तो बुलडोजर से भी बुरा तोड़ता है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment