आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शुरूआती कुछ मैचों में बाहर बैठने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के लिए बतौर ओपनर खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने अपना काम बखूबी किया है और टीम की जीत में बल्ले के साथ उपयोगी पारियां खेली हैं। रविवार को सीएसके के खिलाफ साहा ने नाबाद 67 रन बनाये और अपनी टीम को सात विकेट से आसान जीत दिलाई। उनके इस प्रभावपूर्ण प्रदर्शन न्यूजीलैंड और आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और उन्होंने साहा की जमकर प्रशंसा भी की है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर विटोरी ने कहा कि रिद्धिमान साहा ने अहम रन बनाये और पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अन्य बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव कम किया। उन्होंने कहा,
हमें रिद्धिमान साहा को काफी श्रेय देने की जरूरत है। वह बहुत कंसिस्टेंट रहा है और पावरप्ले में तेज बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या पर ज्यादा दबाव नहीं आने दिया है। साहा के आने के बाद गुजरात ने आराम से मैच जीतने शुरू किये हैं।
37 वर्षीय खिलाड़ी ने मौजूदा सीजन के आठ मैचों में 40.14 की औसत से 281 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं पावरप्ले में उन्होंने 138.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने का काम भी बखूबी किया है।
प्लेऑफ में लोकी फर्ग्युसन को वापस देखना चाहूंगा - पीयूष चावला
इसी वीडियो पर पीयूष चावला ने कहा कि वह आगे चल कर कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को एक बार फिर गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI में देखना चाहेंगे। चावला ने कहा कि कीवी तेज गेंदबाज खेल के किसी भी स्तर पर विकेट लेने की क्षमता रखता है और हार्दिक पांड्या एंड कंपनी के लिए मैच विनर हो सकता है। उन्होंने कहा,
जीटी नई टीम है लेकिन खिलाड़ी अभी भी पुराने हैं और उन्हें आईपीएल में खेलने का पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने वास्तव में अच्छा तालमेल बिठाया है और वे काफी संतुलित दिख रहे हैं। वे अभी एक या दो बदलाव करना चाह सकते थे। मैं लोकी फर्ग्यूसन को बड़े मैचों के लिए वापस देखना चाहता हूं क्योंकि वह एक मैच विनर है
गुजरात की टीम ने लीग चरण के 13 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है और टीम को अपना आखिरी मुकाबला 19 मई को खेलना है। हालाँकि आखिरी मुकाबले से पहले ही स्पष्ट हो गया है कि टीम टॉप 2 में लीग स्टेज का समापन करेगी।