आईपीएल 2022 (IPL) में आज भी डबल हेडर मुकाबला है। दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से होगा।
आईपीएल 2022 में अगर दोनों टीमों के परफॉर्मेंस की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 8 मैचों में चार जीत दर्ज की है और छठे स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 में से 6 मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। लखनऊ की टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर वो प्लेऑफ की तरफ एक कदम और बढ़ाएं। वहीं दिल्ली की टीम भी हर-हाल में इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। वो पिछले मुकाबले में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। इसलिए दोनों टीमों के बीच हमें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.आईपीएल में अभी तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेटों से जीत हासिल की थी।
2.दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए थे।
3.लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में क्विंटन डी कॉक ने 80 रनों की शानदार पारी खेली थी।
4.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से लखनऊ के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए थे।
5.लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच रवि बिश्नोई ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे।