आईपीएल (IPL) में रविवार को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। सीजन का यह 45वां मुकाबला रहेगा। इस सीजन लखनऊ ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन अब तक किया है। 9 मैचों में से 6 जीत के साथ लखनऊ ने 12 अंक जुटाए हैं और तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीँ दिल्ली की टीम ने 8 मैचों में 4 जीत दर्ज की है और 8 अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है। ऐसे में दिल्ली का प्रयास यही रहेगा कि अपने अंकों को बढ़ाते हुए तालिका में और ऊपर जाया जाए। प्लेऑफ़ की दौड़ में रहने के लिए मैचों में जीत दर्ज करना अहम होगा।
लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन बैटिंग की है। उनके बल्ले से दो शतक आए हैं। इस मैच में भी उनसे उम्मीदें रहेगी। वहीँ रवि बिश्नोई और चमीरा के ऊपर नज़रें रहेंगी। दिल्ली की बैटिंग पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और ऋषभ पन्त एक ऊपर टिकी हुई है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुस्ताफिजुर रहमान के ऊपर नज़रें रहेंगी। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Delhi Capitals
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पन्त (कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद/चेतन सकारिया।
Lucknow Super Giants
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।
पिच और मौसम की जानकारी
दोपहर का गेम होने की वजह से ओस की कोई भूमिका नहीं होगी। तापमान अधिक होगा और टीमें पहले बल्लेबाजी करने पर विचार कर सकती हैं। वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है और बाउंड्री भी छोटी है लेकिन साथ उछाल भी देती है। बीच के ओवरों में स्पिनर भी एक्शन में आ सकते हैं। मैच में 200 के स्कोर की तरफ पहले खेलते हुए देखना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मैच का सीधा प्रसारण शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।