दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया।
केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। वह लगातार अपनी बेहतरीन फॉर्म दर्शा रहे हैं। उनके अलावा दीपक हूडा के बल्ले से भी 52 रनों की पारी आई है। केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारी को लेकर फैन्स ट्विटर पर सक्रिय दिखे और कई प्रतिक्रियाएं दी।
(कप्तान केएल राहुल की एक और शानदार पारी)
(दीपक हूडा ने बेहतरीन 50 रन बनाए और केएल राहुल के साथ मजबूत साझेदारी की)
(केएल राहुल का पावरप्ले गेम धीमी गति से चलने वाला है जो हर गेंद पर एक रन टाइप वाला है दूसरी तरफ कोहली और रोहित पावरप्ले में स्ट्राइक रेट के मामले में अच्छे हैं..)
(इन सालों में हमने केएल राहुल को आईपीएल में प्रदर्शन करते देखा है, क्या हम उनको मिस्टर आईपीएल कह सकते हैं)
(शानदार पारी केएल राहुल)
(क्या खिलाड़ी है, भगवान का शुक्रिया है कि वह पंजाब किंग्स में नहीं है..वे अब भी वही कर रहे हैं जो पिछले 3-4 सीजन से कर रहे थे)
(टी20 वर्ल्ड कप के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव दो संभावनाएं भारत के लिए हैं जो फॉर्म में हैं)