कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की शानदार गेंदबाजी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सकारिया जैसा गेंदबाज टीम में होना काफी शानदार है। मैच से पहले उनकी जो प्लानिंग थी उसी हिसाब से उन्होंने गेंदबाजी की।
चेतन सकारिया ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना डेब्यू किया। सकारिया ने किफायती गेंदबाजी की और आरोन फिंच का बड़ा विकेट भी अपने नाम किया। तेज गेंदबाज ने फिंच को बोल्ड आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
चेतन सकारिया ने जो प्लानिंग की थी उसी हिसाब से गेंदबाजी की - जेम्स होप्स
चेतन सकारिया के शानदार परफॉर्मेंस से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच काफी प्रभावित हैं। मैच के बाद उन्होंने इस गेंदबाज को लेकर कहा,
चेतन सकारिया जैसा गेंदबाज होना काफी अच्छा है। हमारे पास गेंदबाजी में गहराई है। चेतन सकारिया ने कोई भी गलती नहीं की और जो कहा था उसी प्लान के हिसाब से बॉलिंग की। आरोन फिंच का विकेट काफी बड़ा था। इस विकेट की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि उन्होंने जिस तरह से फिंच को आउट किया। सकारिया ने ठीक वही प्लानिंग उनके लिए की थी और मैदान में वही काम किया।
आपको बता दें कि चेतन सकारिया सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू 2018-19 के रणजी सीजन में किया था और अपनी पहली ही पारी में 5 विकेट चटका दिए थे। इसके अलावा अपना आईपीएल डेब्यू पिछले सीजन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए किया था और सबको काफी प्रभावित किया था। यही वजह है कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद लिया।