अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के विजेता भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए खासा उत्साहित हैं। धुल ने बहुत ही प्रभावी तरीके से टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई की थी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में शानदार शतक भी लगाया था।
धुल आईपीएल 2022 के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से बातचीत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 2008 में भारत ने विराट की अगुवाई में भी अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। धुल के मुताबिक वह अपने दिल्ली के सीनियर खिलाड़ी से काफी कुछ सीख सकते हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए विराट से मिलने की बात करते हुए यश धुल ने कहा,
मैं विराट भैया से मिलने के लिए उत्सुक हूं। वह मेरी प्रेरणा रहे हैं। मैंने हमेशा उन्हें अपना आदर्श माना है। मैं उनसे बातचीत करना चाहता हूं और उनसे कई टिप्स लेना चाहता हूं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह मुश्किल और उच्च दबाव वाले गेम्स में कैसे बल्लेबाजी करते हैं। वह अपने दिमाग को कैसे नियंत्रित करते हैं और कैसे उन्होंने अपने फिटनेस के स्तर को इतना ऊपर उठाया है।
साथ ही उन्होंने लीडरशिप के गुणों के बारे में भी विराट से सीखने की बात कही। उन्होंने कहा,
मैंने अंडर -19 टीम का नेतृत्व किया है लेकिन जिस तरह से विराट भैया ने अपनी टीम और खिलाड़ियों को संभाला वह शानदार था। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपनी टीम को मैनेज कैसे किया और अपने खिलाड़ियों को कैसे दबाव मुक्त किया ताकि वे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
मैं ऋषभ पंत से लीडरशिप की भूमिका की बारीकियां सीखना चाहता हूं - यश धुल
आईपीएल 2022 में यश धुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, जहाँ उन्हें ऋषभ पंत की अगुवाई में खेलना है। ऋषभ पंत से लीडरशिप की बारीकियों को सीखने के लिए उत्साहित धुल ने कहा,
ऋषभ भैया एक शानदार मोटिवेटर और बहुत अच्छे कप्तान हैं। मैं उनसे लीडरशिप की भूमिका की बारीकियां सीखना चाहता हूं। वह मैदान पर बहुत ऊर्जावान हैं। जिस तरह से वह अपने खेल का आनंद लेते हैं और अपने साथियों को विकेट के पीछे से मोटीवेट और प्रोत्साहित करते रहते हैं, वह शानदार है।