Create

सुरेश रैना को IPL में लाने की उठी मांग, ट्विटर पर पूरे दिन से चल रहा जोरदार अभियान

रैना को इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा है
रैना को इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा है

आईपीएल (IPL) की नीलामी में इस बार सुरेश रैना (Suresh Raina) को खरीदने वाला नहीं मिला। पिछले काफी समय से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेलते आ रहे रैना इस बार अनसोल्ड रहे। इस बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाड़ी जेसन रॉय (Jason Roy) ने इस सीजन में खुद को अनुपलब्ध बताया है।

ऐसे में वहां एक जगह खाली है। सुरेश रैना को उनकी जगह गुजरात में शामिल करने की मांग उठी है। उनके फैन्स लम्बे समय से ट्विटर पर इसकी मांग कर रहे हैं। हालांकि रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात ने किसी भी खिलाड़ी का ऐलान अभी तक नहीं किया है।

(क्या रैना जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेलेंगे?)

(हम वास्तव में आपकी वापसी चाहते हैं)

Bring back #SureshRaina𓃵 @gujarat_titans This man can make the team better 💝😌 #wewantraina Pls do for your personal growth https://t.co/bwCVllrN1U

(गुजरात टाइटंस सुरेश रैना को लाइए, यह व्यक्ति निश्चित रूप से टीम को बेहतर बना सकता है)

You wont get a better chance to play a Legend like Raina in ur team @Gujarat_titans...#SureshRaina𓃵

(सुरेश रैना जैसे लीजेंड को टीम में खिलाने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा)

(गुजरात टाइटंस के लिए सुरेश रैना अहम फैक्टर साबित हो सकते हैं)

Gujarat Titans pick up the suresh raina and save the IPL #SureshRaina𓃵

(सुरेश रैना को लेकर आईपीएल को बचा लो)

If #GujaratTitans buys #SureshRaina𓃵 as a replacement of Jason roy . They they will get support from a lot of Fans .#ipl2022

(अगर गुजरात टाइटंस जेसन रॉय की जगह सुरेश रैना को लेती है, तो फैन्स का काफी समर्थन मिलेगा)

@gujarat_titans Pls select #SureshRaina𓃵 in sqaud ,,,this is emotion of million fans ,pls❤

(मिलियन फैन्स की भावनाएं हैं कि सुरेश रैना को टीम में शामिल करें)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment