आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) सीजन खत्म होने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं। इंग्लैंड की टीम के हेड कोच पद के लिए कुछ व्यक्तियों ने दिलचस्पी दिखाई है। दिवंगत शेन वॉर्न का नाम भी लिस्ट में होने की खबर आई थी। अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लिश हेड कोच के रूप में गैरी कर्स्टन को नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा बेन स्टोक्स को टेस्ट कप्तान बनाया जाएगा।
ख़बरों में यह बताया गया है कि कि भारत के 2011 विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को क्रमशः मुख्य कोच और टेस्ट कप्तान बनाया गया है। स्टोक्स जो रूट की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल फरवरी से रेड बॉल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना का सामना किया। एशेज सीरीज और वेस्टइंडीज दौरे पर मिली हार के बाद जो रूट ने अपना पद छोड़ दिया था। तब से नए कप्तान की नियुक्ति को लेकर चीजें चल रही थी।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार गैरी कर्स्टन मौजूदा आईपीएल के समापन के बाद ही इंग्लैंड टीम की कोचिंग का काम संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज वर्तमान में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के साथ कोच के रूप में जुड़े हुए हैं। खबरों के अनुसार अब वह अपनी जिम्मेदारी को छोड़ सकते हैं।
हालांकि यह भी सामने आया है कि 29 मई को गुजरात की टीम अगर आईपीएल फाइनल में खेलती है तो कर्स्टन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं रहेंगे। इसके बाद वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
पहली बार आईपीएल में खेल रही गुजरात ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 7 मैचों में 6 बार गुजरात को जीत दर्ज करने का मौका मिला है। एक मैच में उनको पराजय मिली है।