वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर रोवमैन पॉवेल (Rowman Powell) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शुरुआती कुछ मैचों में पॉवेल ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की थी, लेकिन दिल्ली ने लगातार उन पर भरोसा दिखाया। अब पिछले कुछ मैचों में पॉवेल ने लगातार धुंआधार बल्लेबाजी की है। पॉवेल ने खुलासा किया है टीम में परिवार जैसा माहौल पाने के कारण वह अपना बेस्ट दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा,
कैरेबियन से आने के बाद मुझे यहां घर जैसा फील करना बेहद अहम था। दिल्ली ने मुझे अपने परिवार के हिस्से के रूप में स्वीकार किया है और मैं घर जैसा महसूस कर रहा हूं। एक वातावरण में सहज महसूस करना आपको बेस्ट प्रदर्शन में मदद दे सकता है। आपका दिन अच्छा हो या बुरा पूरी टीम आपके साथ है।
शुरुआत में संघर्ष के बाद अब बोल रहा है पॉवेल का बल्ला
दिल्ली ने पॉवेल को सीजन के पहले मैच से ही मौका देना शुरु कर दिया था, लेकिन शुरुआती पांच मैचों में उन्होंने केवल 31 रन बनाकर दिल्ली को बुरी तरह निराश किया था। पॉवेल ने अब तक टीम के लिए सभी 11 मैच खेले हैं और 25.63 की औसत के साथ 205 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस सीजन एक अर्धशतक लगाया है और अपने रन 160 से अधिक की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पॉवेल ने लीग का अपना पहला और अब तक का इकलौता अर्धशतक लगाया था। उस मैच में पॉवेल ने 35 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे थे। पॉवेल ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 11 ओवरों में 122 रनों की साझेदारी की थी। वह इस सीजन अब तक 18 छक्के और नौ चौके लगा चुके हैं।