चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) एक बार फिर से हार के ट्रैक पर आ गई है। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में चेन्नई की टीम को अंतिम ओवर में पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इस सीजन उनकी हार की संख्या 5 हो गई है।
पहले खेलते हुए चेन्नई ने 5 विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए गुजरात ने एक गेंद शेष रहते 7 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम ओवर में क्रिस जॉर्डन को 13 रन बचाने थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जॉर्डन ने कुल 58 रन अपने स्पैल में दिए। इसको लेकर धोनी को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया।
(धोनी ने मुशफिकुर रहीम की तरह जश्न मनाना शुरू कर दिया था)
(अगर जॉर्डन अंतिम ओवर में बचाव करते तो धोनी फैन्स उनके लिए भारत रत्न की मांग करते)
(धोनी ने अंतिम ओवर जॉर्डन को दिया और अब जडेजा नफरत का सामना करेंगे)
(जॉर्डन हमेशा मुझे कहीं भी मारो टाइप गेंदबाज रहे हैं, औसत पेस है और बाउंस, स्विंग कुछ नहीं)
(डेविड मिलर की टॉप पारी और चेन्नई सुपरकिंग्स को अब पोस्ट मैच के लिए धोनी को भेजने के बारे में सोचना शुरू करना चाहिए)
(जॉर्डन के कारण मैच गया..धोनी और जडेजा ने जॉर्डन को गेंद देकर गलत निर्णय लिया)
(पूरा अंतिम ओवर धोनी द्वारा निर्देशित था)