गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ

गुजरात के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया
गुजरात के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को हरा दिया। दिल्ली की टीम को गुजरात से 14 रनों की हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए गुजरात ने 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना पाई।

शुभमन गिल ने गुजरात की टीम के लिए तूफानी अंदाज में खेलते हुए 84 रन बनाए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान ऋषभ पन्त रहे। उन्होंने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में गुजरात के लिए लोकी फर्ग्युसन ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट हासिल किये। मोहम्मद शमी को भी 2 विकेट मिले। इस जीत के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

Another strong performance by Gujrat Titans👏👏👏They will definately became a game changing team this season....#GTvsDC

(गुजरात टाइटंस का एक और मजबूत प्रदर्शन...इस सीजन वे निश्चित रूप से गेम चेंजिंग टीम बनेंगे)

YOOO MERI TEAM JEET GAYI 2ND MATCH BHI🥳🥳🥳🥳#GujaratTitans #AavaDe #GT #GTvsDC
Jeeti Gaya re bhai jeeti Gaya.. Gujarat wara toh jeeti Gaya. Chaitra Navratri na pratham divse mata Shailputri ni Asim Krupa thi Jeeti j gya 🥳🤲.!! #GTvsDC
क्या संयोग है आज ही केजरीवाल गुजरात आया था और आज ही गुजरात ने दिल्ली को मैच मैं हराया 🤣🤣 #GTvsDC #GujaratTitans 🥳🥳@SameeerSays @Fixxyoursoul
Hardik Pandya performing well & leading the team well #GTvsDC

(हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन और टीम को शानदार तरह से लीड कर रहे हैं)

#GTvsDCYeh dukh kai khtm nhi hota. 😭 https://t.co/VbHcKDQRDd
Gujrat has played phenomenal in both matches. #GTvsDC

(गुजरात ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है)

So Happy For Shubman Gill and Gujarat Titans ! Absolutely Brilliant Captaincy By Hardik Pandya. All his plans were well executed by his Bowlers 👏👌🏻#IPL2022 #GTvsDC

(शुभमन गिल और गुजरात टाइटंस के लिए बहुत खुश! हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी। उनकी सभी योजनाओं को उनके गेंदबाजों ने बखूबी अंजाम दिया)

Two wins from two matches. Clinical performance from Gujarat Titans - a dream start for #AavaDe @gujarat_titans #SeasonOfFirsts #GTvsDC #DCvsGT #TATAIPL

(दो मैचों में दो जीत के साथ गुजरात का क्लिनिकल प्रदर्शन)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment