गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को हरा दिया। दिल्ली की टीम को गुजरात से 14 रनों की हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए गुजरात ने 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना पाई।
शुभमन गिल ने गुजरात की टीम के लिए तूफानी अंदाज में खेलते हुए 84 रन बनाए। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान ऋषभ पन्त रहे। उन्होंने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में गुजरात के लिए लोकी फर्ग्युसन ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट हासिल किये। मोहम्मद शमी को भी 2 विकेट मिले। इस जीत के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(गुजरात टाइटंस का एक और मजबूत प्रदर्शन...इस सीजन वे निश्चित रूप से गेम चेंजिंग टीम बनेंगे)
(हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन और टीम को शानदार तरह से लीड कर रहे हैं)
(गुजरात ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है)
(शुभमन गिल और गुजरात टाइटंस के लिए बहुत खुश! हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी। उनकी सभी योजनाओं को उनके गेंदबाजों ने बखूबी अंजाम दिया)
(दो मैचों में दो जीत के साथ गुजरात का क्लिनिकल प्रदर्शन)