IPL 2022, GT vs LSG: चौथे मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात के कप्तान हैं
हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात के कप्तान हैं

आईपीएल (IPL) में सोमवार को चौथा मुकाबला इस सीजन की दो नई टीमों के बीच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मिलेगा। दोनों टीमों का यह डेब्यू मैच होगा। सुपर जायंट्स ने करिश्माई केएल राहुल के नेतृत्व में एक बेहतरीन टीम बनाई है। कुछ धाकड़ खिलाड़ियों के साथ सुपर जायंट्स अपनी टीम को आगे लेकर जाने का प्रयास करेगी।

गुजरात टाइटंस की निगाहें आईपीएल 2022 के अपने अभियान की विजयी शुरुआत पर भी होगी। टाइटंस के पास हार्दिक पांड्या, लॉकी फर्ग्यूसन और राशिद खान जैसे कुछ बेहतरीन टी20 खिलाड़ी हैं, जिनमें कुछ रोमांचक स्थानीय प्रतिभाएं भी हैं। हार्दिक पांड्या के लिए कप्तानी के साथ व्यक्तिगत प्रदर्शन भी एक चुनौती रहेगी। अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पांड्या अब कप्तान के तौर पर एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ मैदान पर होंगे। दूसरी तरफ लखनऊ के लिए केएल राहुल कप्तान हैं जिनके पास कप्तानी का खासा अनुभव है। पंजाब के लिए केएल राहुल ने आईपीएल में कप्तानी की है। देखना होगा कि किस टीम का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।

संभावित एकादश

Gujarat Titans

शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर/विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर/डोमिनिक ड्रेक, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण आरोन/यश दयाल।

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान/अंकित राजपूत।

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल 2022 का ओपनर मैच कम स्कोर वाला खेल था। शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं लेकिन बाद में पिच आसन रहेगी। ओस की अहम भूमिका रहेगी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगा जिसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मुकाबले को देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links