आईपीएल (IPL) की दो नई टीमों के बीच हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने 6 विकेट पर 158 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। गुजरात ने जवाब में खेलते हुए दो गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 161 रन बनाए और मैच जीत लिया।
गुजरात के लिए राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर ने अंत में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच समाप्त कर दिया। तेवतिया ने 24 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए। अभिनव मनोहर ने 7 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। अंतिम पांच ओवरों में गुजरात ने मैच जीत लिया। केएल राहुल की कप्तानी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(कथित कप्तान केएल राहुल को लखनऊ पर गुजरात की जीत के लिए क्रेडिट क्योंकि उन्होंने अहम ओवर आवेश खान को नहीं रवि बिश्नोई को दिया।)
(अभिनव मनोहर क्या फिनिशर है)
(यह मुकाबला युवाओं को जाता है)
(अभिनव मनोहर की पावर हिटिंग)
(केएल राहुल ने टीम बदली है लेकिन परम्परा नहीं, अंतिम पांच ओवर में गेम्स हारते हैं)
(केएल राहुल अब भी खराब कप्तान हैं)
(केएल राहुल भाई पंजाब की टीम को छोड़ने के लिए धन्यवाद, आप भारत के भविष्य के कप्तान हैं)