आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जमा दिया। बदोनी ने 41 गेंद में 54 रनों की धाकड़ पारी खेली। 22 वर्षीय इस युवा ने लखनऊ की टीम को संकट से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में मदद की।
बदोनी के अलावा दीपक हूडा ने भी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया और 41 गेंद पर 55 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह लखनऊ की टीम ने 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। बदोनी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(4 विकेट गिरने के बाद बदोनी ने शमी, फर्ग्युसन और राशिद खान का सामना किया, बड़े स्टेज पर इस तरह आने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता)
(बदोनी की क्या पारी रही, नमन है.. शमी, राशिद और लोकी को स्मैश किया)
(एक 22 वर्षीय लड़के ने राशिद खान के खिलाफ एक छक्का और शमी, फर्ग्यूसन के खिलाफ चौका लगाया। आयुष बदोनी ने डेब्यू मैच में 50 रन बनाए क्या पारी है)
(शानदार खेले आयुष बदोनी)
(आईपीएल डेब्यू में आयुष बदोनी की फिफ्टी, इस टूर्नामेंट में काफी टैलेंट है)
(आईपीएल हमेशा नई प्रतिभा को आने का मौका देता है, बदोनी उनमें से एक हैं...कुछ शॉट क्लास थे खासकर राशिद खान और हार्दिक पांड्या को जड़ा हुआ छक्का)