ऋषभ पंत की बढ़िया पारी बेकार, दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस ने दी मात

GT vc DC, IPL 2022 (Photo - IPL)
GT vc DC, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 10वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) को पुणे में 14 रनों से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के 84 रनों की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157/9 का स्कोर ही बना सकी। गुजरात की तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में कमलेश नागरकोटी की जगह मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को शामिल किया गया। गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की गेंद पर मैथ्यू वेड सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने विजय शंकर (20 गेंद 13) के साथ पावरप्ले में टीम का स्कोर 44/1 तक पहुंचाया, लेकिन सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव ने विजय शंकर को आउट कर दिया।

यहाँ से शुभमन गिल ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ टीम को संभाला और सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 14वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 109 के स्कोर पर हार्दिक 27 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने 46 गेंदों में 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली और 18वें ओवर में 145 के स्कोर पर उन्हें खलील अहमद ने चलता किया। उसी ओवर में गुजरात ने 150 का आंकड़ा पार किया।

आखिरी ओवर में 168 के स्कोर पर राहुल तेवतिया (14) और 170 के स्कोर पर अभिनव मनोहर (1) आउट हुए। डेविड मिलर 15 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा खलील अहमद ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

GT vc DC, IPL 2022 (Photo - IPL)
GT vc DC, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले के अंदर 34 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर गए थे। पृथ्वी शॉ 10, टिम साइफर्ट 3 और मनदीप 18 रन बनाकर आउट हुए और 6 ओवर के बाद स्कोर 43/3 था। यहाँ से ऋषभ पंत ने ललित यादव (22 गेंद 25) के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी निभाई, लेकिन 12वें ओवर में 95 के स्कोर पर ललित यादव रन आउट हो गए। उसी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया।

ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन 15वें ओवर में 118 के स्कोर पर उनके आउट होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा। उसी ओवर में 126 के स्कोर पर अक्षर पटेल भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। 16वें ओवर में 134 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। 18वें ओवर में 143 के स्कोर पर रोवमन पॉवेल भी 20 रन बनाकर आउट हो गए और दिल्ली की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई। अगली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने खलील अहमद को भी खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव (14*) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

गुजरात टाइटंस की तरफ से लोकी फर्ग्युसन के अलावा मोहम्मद शमी ने दो और हार्दिक पांड्या एवं राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links