IPL 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (GT vs LSG) को 5 विकेट से हरा दिया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले खेलते हुए दीपक हूडा और आयुष बदोनी के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 158/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। राहुल तेवतिया ने 40 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पावरप्ले में ही उनके चार विकेट गिर गए। मोहम्मद शमी के मैच की पहली ही गेंद पर केएल राहुल खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद शमी ने तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (7) और पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर मनीष पांडे (6) को भी चलता किया। इसके अलावा चौथे ओवर में 20 के स्कोर पर वरुण आरोन ने एविन लुईस (10) को भी पवेलियन भेजा था। 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स का स्कोर 32/4 था और 10 ओवर के बाद स्कोर सिर्फ 47/4 था।
इसके बाद दीपक हूडा ने स्कोर को जबरदस्त तेज़ी दी और 14वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 15वें ओवर में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। दीपक हूडा ने 41 गेंदों में 55 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 116 के स्कोर पर उन्हें राशिद खान ने आउट किया। दीपक हूडा ने आयुष बदोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
आयुष बदोनी ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया और उन्होंने 41 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में उन्होंने क्रुणाल पांड्या (13 गेंद 21*) के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 156 के स्कोर पर आउट भी हो गए। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और उनके अलावा वरुण आरोन ने दो और राशिद खान ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में गुजरात टाइटंस को भी पावरप्ले में दो झटके लगे और शुभमन गिल (0) एवं विजय शंकर (4) को दुश्मांथा चमीरा ने पवेलियन भेजा। हालाँकि हार्दिक पांड्या और मैथ्यू वेड ने टीम को संभाला और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 44/2 था। दोनों ने पावरप्ले के बाद भी अपनी साझेदारी को बरकरार रखा और 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 72/2 था, लेकिन 11वें ओवर में 72 के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक पांड्या (28 गेंद 33) को चलता किया। 12वें ओवर में 78 के स्कोर पर दीपक हूडा ने मैथ्यू वेड (29 गेंद 30) को भी आउट कर दिया।
यहाँ से डेविड मिलर ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और उस ओवर में 22 रन बने। इसके बाद 17वें ओवर में भी दोनों ने मिलकर 17 रन बना दिए। हालाँकि 18वें ओवर में 138 के स्कोर पर डेविड मिलर 21 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए और आवेश खान ने टीम को सफलता दिलाई, लेकिन राहुल तेवतिया ने अभिनव मनोहर (7 गेंद 15*) के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। लखनऊ की तरफ से दुश्मांथा चमीरा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।