लखनऊ सुपर जायंट्स (SLG) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हाल ही में कहा था कि वह राशिद खान (Rashid Khan) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को ध्यान से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इन दोनों ही लेग स्पिनरों से सीख रहे हैं। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) पिछले सीजन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे।स्पोर्ट्स तक से बातचीत में रवि बिश्नोई ने कहा कि मैं बचपन में अनिल कुंबले और शेन वॉर्न को खूब देखा करता था। मैं इन दिनों राशिद खान और युजवेंद्र चहल को फॉलो कर रहा हूं क्योंकि वे आधुनिक क्रिकेट में काफी सफल रहे हैं और मैं उनसे सीखने की कोशिश कर रहा हूं। चहल मेरे लिए काफी सपोर्टिव रहे हैं और उन्होंने मुझे गाइड भी किया है। चहल हमेशा शांत रहते हैं और उन्हें इस बात का अंदाजा होता है कि अलग-अलग परिस्थितियों में किन गेंदों को फेंकना है। वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं।भारत के इस युवा प्रतिभाशाली लेग स्पिनर ने फरवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। हालांकि बिश्नोई ने कहा है कि वह इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहूँगा। इस समय मेरा फोकस आईपीएल पर है और मैं ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रहा। अगर मौका मिलता है तो मैं टी20 वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट दूंगा। काफी समय से हमने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल में लखनऊ ने रवि बिश्नोई को अपने साथ शामिल किया। 4 करोड़ रूपये की राशि देकर रवि को लखनऊ की टीम में शामिल किया गया। केएल राहुल लखनऊ के कप्तान हैं और उनके साथ खेलने का अनुभव बिश्नोई के पास है। पंजाब किंग्स में दोनों एक साथ खेल चुके हैं।