"यदि मुझे किसी ने आउट करके किस किया होता तो मैं अपना आपा खो देता"- क्रुणाल पांड्या के सेंड-ऑफ को लेकर शेन वॉटसन का बड़ा बयान

Neeraj
पोलार्ड को आउट करने के बाद किस करते क्रुणाल (Photo Credit: Instagram/kieron.pollard55)
पोलार्ड को आउट करने के बाद किस करते क्रुणाल (Photo Credit: Instagram/kieron.pollard55)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में वहाब रियाज (Wahab Riaz) के खिलाफ हुए अपने बैटल को लेकर बातचीत की है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को आउट करने के बाद उन्हें किस किया था। वॉटसन से सवाल पूछा गया कि यदि वर्ल्ड कप के उस मुकाबले में उन्हें आउट करने के बाद वहाब ने भी उन्हें उसी तरह किसी किया होता तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होती।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच वॉटसन ने कहा कि उस मैच की परिस्थिति जैसी थी उसको देखते हुए वहाब ऐसा बिलकुल नहीं करने वाले थे। वॉटसन ने कहा,

मैच में जो कुछ हुआ था उसके बाद किसी भी हाल में वहाब रियाज मुझे मेरे सिर पर किस नहीं करने वाले थे। यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला था और हमारी बैटल काफी बड़ी थी। उस समय भी उनके पास इमोशन थे जो अब तक नहीं बदले हैं।

शेन वॉटसन ने आगे कहा कि यदि उनका कोई करीबी दोस्त भी उन्हें आउट करने के बाद ऐसी हरकत कर देता तो वह अपना आपा खो देते। उन्होंने कहा,

यदि किसी ने मेरे साथ ऐसा किया होता तो भले ही वह मेरा अच्छा दोस्त ही क्यों ना होता मुझे खुद को संभालने के लिए काफी कोशिश करनी पड़ती। यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।

"उस मैच में मेरे साथ जो हुआ मैं वह डिजर्व करता था" - शेन वॉटसन

youtube-cover
Ad

शेन ने बताया है कि जब वहाब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने उन्हें स्लेज किया था। उनके मुताबिक वहाब ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी थी वह लाजमी थी और वह उसे डिजर्व भी करते थे। वॉटसन ने कहा,

वहाब रियाज के लिए बड़ी प्रतिक्रिया थी क्योंकि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैंने उन्हें स्लेज किया था। उस मैच में मुझे जो भी मिला था वह सब मैं डिजर्व करता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications