चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने आईपीएल 2022 (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि गुजरात की टीम इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।
गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो आईपीएल 2022 में वो सबसे बेहतरीन टीम बनकर उभरे हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम 9 मैचों में 8 मुकाबले जीत चुकी है और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वो इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में सबसे पहले पायदान पर हैं और प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है।
गुजरात टाइटंस के पास कई सारे मैच विनर प्लेयर हैं - इमरान ताहिर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान इमरान ताहिर ने गुजरात टाइटंस के शानदार परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि गुजरात की टीम इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि उन्होंने काफी निरंतरता दिखाई है। इमरान ताहिर ने कहा,
जब आईपीएल की शुरूआत हुई थी तो किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि गुजरात टाइटंस अनुभवी टीमों को इस तरह से हरा देगी। हालांकि उन्होंने अपने पहले ही साल में कई दिग्गज टीमों को हरा दिया और प्लेऑफ तक सबसे पहले पहुंचे, ये उनके लिए काफी बड़ी बात है। इससे पता चलता है कि आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं। अब अगर किसी टीम का कॉम्बिनेशन अच्छा होता है तो मेरे हिसाब से वो जीत हासिल करती है। गुजरात टाइटंस का टीम कॉम्बिनेशन काफी शानदार रहा है। गुजरात की सबसे खास बात ये है कि वो किसी एक प्लेयर पर ज्यादा निर्भर नहीं हैं। उनके पास कई सारे मैच विनर प्लेयर्स हैं।