दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वो अब एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए इस आईपीएल सीजन काफी जबरदस्त गेंदबाजी की है। उन्होंने 8 मैचों में अभी तक 14.11 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। वो टूर्नामेंट में इस वक्त दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
कुलदीप यादव ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 3 ही ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके बाद अब वो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए कुलदीप यादव
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उन्होंने आईपीएल 2016 में 5 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया था। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा, अमित मिश्रा, सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान का नंबर आता है। इन खिलाड़ियों ने एक आईपीएल सीजन में 4-4 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किए हैं। वहीं 4 मैन ऑफ द मैच के साथ कुलदीप यादव भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
कुलदीप यादव के पास एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। दिल्ली कैपिटल्स को अभी कई सारे मुकाबले खेलने हैं और कुलदीप यादव उन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।