रोहित शर्मा ने मेरा हौंसला बढ़ाया, मुंबई इंडियंस के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद कुलदीप यादव का बयान

कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)
कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुलदीप यादव के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें काफी मोटिवेट किया था और इससे उन्हें काफी फायदा मिला।

कुलदीप यादव के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन अच्छे नहीं रहे थे। केकेआर की तरफ से उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे और वो बेंच पर ही बैठे रहे। हालांकि इस सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया।

रोहित शर्मा ने मुझे काफी मोटिवेट किया - कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने अपनी इस मैच विनिंग गेंदबाजी का श्रेय मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को दिया है। उन्होंने मैच के बाद कहा,

मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला और रोहित भाई ने मुझे काफी मोटिवेट किया। जो भी बदलाव करने थे उसको लेकर मेरी उनसे बात हुई थी। यहां पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रिकी पोंटिंग से मेरी बात हुई थी और उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। काफी समय से मेरी वो लय नहीं आ पा रही थी और मैंने इस पर काफी काम किया। पेस में विविधता लाने के बावजूद मैंने गेंद को टर्न कराना नहीं छोड़ा।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 177/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही इस स्कोर को हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment