चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम आईपीएल (IPL) में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमें अपने-अपने शुरुआती मैचों में हार के बाद मुकाबले में खेलने के लिए आ रही है। उनकी हार का एक सामान्य कारक शीर्ष क्रम की विफलता थी और वे ब्रेबोर्न स्टेडियम में इसे सही करना चाहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने मुख्य खिलाड़ी मोईन अली का स्वागत करना चाहेगी। दो महीने लंबे आईपीएल में अभी बहुत शुरुआती दिन हैं लेकिन टॉस पहले से ही मुकाबलों के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दूसरी पारी की ओस को ध्यान में रखते हुए टीमें विपक्ष को पहले बल्लेबाजी की तरफ धकेल रही हैं।
चेन्नई की टीम के लिए पिछले मैच में धोनी के अलावा अन्य बल्लेबाज खास नहीं कर पाए थे। पूर्व कप्तान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। लखनऊ के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। केएल राहुल सहित कुछ बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। हालांकि दीपक हूडा ने बेहतर बैटिंग की थी। इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाज ट्रैक की उम्मीद की जा सकती है। चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा इस मैच में भारी कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा, अंकित राजपूत
Chennai Super Kings
रविंद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अम्बाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
पिच और मौसम की जानकारी
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर रहेगी। हालांकि पहले हाफ के शुरुआत में कुछ स्विंग देखने को मिल सकती है। ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगा। पहले बैटिंग करते हुए 180 से ऊपर का स्कोर करना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
और पढ़ें: आईपीएल 2022 में CSK ke match का शेड्यूल