चेन्नई सुपरकिंग्स के बड़े स्कोर के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

शिवम दुबे ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
शिवम दुबे ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। शुरू से ही तूफानी अंदाज में खेलते हुए चेन्नई ने 7 विकेट पर 210 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कुछ बल्लेबाजों ने काफी तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई के लिए 27 गेंद में 50 रन जड़े। उनके अलावा मोईन अली ने 22 गेंद में 35 और बाद में शिवम दुबे ने 30 गेंद में 49 रनों की पारी खेली। अंत में महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा ने फिनिश किया। धोनी ने 6 गेंद पर 16 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह चेन्नई ने एक बड़ा स्कोर बनाया। ट्विटर पर इस तरह की बैटिंग के बाद जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

(धोनी की अंत में तेज पारी जो मैं देखना चाहता था)

(शिवम दुबे फिर से भारतीय टीम में आएँगे)

(हालांकि मैं धोनी की फिफ्टी चाहता था, उन्होंने काफी अच्छा खेला..मैं खुश था क्योंकि धोनी के लिए क्रिकेट देखता हूँ, अगर नहीं देख पाता तो निराशा होती)

(चेन्नई की सामूहिक बैटिंग और माही का विंटेज फिनिश)

(शिवम दुबे को चेन्नई में प्रदर्शन करते देखकर आरसीबी फैन्स)

(उथप्पा ने शुरू किया...दुबे और अली भाई आगे ले गए और धोनी ने फिनिश किया)

(धन्यवाद शिवम दुबे)

(गंभीर की टीम को धोनी स्मैश करते हुए)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment