आईपीएल 2022 (IPL) का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से पुणे में खेला जाएगा। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच ये महज दूसरा ही मैच है लेकिन दोनों ही टीमें काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं।
आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 में से 8 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी इतने ही मैच जीते हैं लेकिन उनक नेट रन रेट कम है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम ने बाजी मारी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स उस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहने की भी जंग होगी।
इस मैच से पहले हम आपको लखनऊ और गुजरात के बीच अब तक हुए एक मुकाबले के आंकड़ों के बारे में बता देते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक मात्र एक ही मुकाबला हुआ है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की थी।
2.दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दीपक हूडा और आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाया था।
3.गुजरात टाइटंस की तरफ से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।
4.लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दुष्मंथा चमीरा ने पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे।
5.गुजरात टाइटंस की तरफ से लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे।