IPL 2022, LSG vs GT 57वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

केएल राहुल की टीम इस सीजन धाकड़ रही है
केएल राहुल की टीम इस सीजन धाकड़ रही है

आईपीएल (IPL) में मंगलवार को दो नई टीमों यानी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाना है। पिछले दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो गुजरात की टीम का अभियान बेहतरीन रहा है। पिछले मैच में फिनिशिंग टच के करीब जाकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे अपने पिछले चार मैचों से चार जीत दर्ज कर रहे हैं। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने तीनों विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और टीम का प्रत्येक खिलाड़ी अपना सहयोग दे रहा है। लखनऊ की टीम आखिरी गेम में दबदबे वाली जीत के बाद उनके उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

लखनऊ ने इस सीजन अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल किये हैं। तालिका में फ़िलहाल उनका पहला स्थान है। वहीँ गुजरात ने भी इतने ही मैचों में जीत दर्ज की है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर उनका दूसरा स्थान है।

संभावित एकादश

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा, मोहसिन खान

Gujarat Titans

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान, अल्ज़ारी जोसेफ

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे में पहले खेलते हुए थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। पहले खेलने वाली टीम को 180 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links