"आरसीबी का रिकॉर्ड लखनऊ तोड़ सकती है," लखनऊ की हार के लिए ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ

लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही
लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए लखनऊ की टीम महज 82 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई।

राशिद खान ने गुजरात के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। लखनऊ की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई। इस तरह हारने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखने को मिली।

(राशिद खान ने आज एक ही ग्रिप से गूगली और लेग ब्रेक गेंदबाजी की)

(राशिद खान द्वारा लेग ब्रेक से विकेट लेना कम ही होता है)

(इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग लाइन अप)

(मुझे लगा कि जीटी ने आज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की लेकिन फिर एलएसजी ने मुझे गलत साबित कर दिया। आशीष नेहरा की कोचिंग को सलाम। नीलामी के बाद जीटी सबसे कम आंके जाने वाली टीम थी लेकिन नेहराजी ने सभी आलोचकों को चुप करा दिया)

(धीमी और थकी हुई पिचों पर वन साइडेड मैच हो रहे हैं)

(लखनऊ ही आरसीबी का बैटिंग रिकॉर्ड तोड़ सकती है)

(मुझे लगता है कि जीटी के पास अब वेड को छोड़कर अच्छा विजेता संयोजन है, इसके बजाय अभिनव मनोहर आने वाले मैच खेलें)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma