गुजरात टाइटंस की धीमी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ

गुजरात की टीम तेज बल्लेबाजी करने में नाकाम रही
गुजरात की टीम तेज बल्लेबाजी करने में नाकाम रही

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 4 विकेट पर 144 रनों का स्कोर हासिल किया। लखनऊ की गेंदबाजी बेहतरीन रही।

शुभमन गिल ने गुजरात के लिए बेहतरीन बैटिंग की लेकिन वह थोड़े धीमे रहे। गिल ने 49 गेंद में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। तेवतिया ने 16 गेंद में नाबाद 22 रनों की पारी खेली। गुजरात की धीमी बल्लेबाजी से फैन्स खुश नज़र नहीं आए। ट्विटर पर इस बैटिंग को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।

(जब टीम 130 से नीचे हो तो 49 गेंद में 63 रनों का क्या उपयोग है)

(गौतम गंभीर के अंडर में केएल राहुल अब रिकी पोंटिंग बन गए हैं)

(आईपीएल में आज के मैच के ऊपर काम को चुनना खराब नहीं है)

(तेवतिया क्रुणाल पांड्या की तरह अस्थायी हैं)

(कोई मुझे बताए कि गंभीर को बदोनी को खिलाने में क्या दिलचस्पी है)

(एक और मैच जहां बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर माइनस वन है क्योंकि बल्लेबाज गेंद को हवा में मारने के बाद नहीं भागा और फील्डर ने कैच छोड़ दिया)

(15 रन कम रहे..गुजरात इस फैक्ट को ले सकती है कि राजस्थान ने इसी टोटल को आरसीबी के खिलाफ डिफेंड किया था)

Quick Links