हार्दिक पांड्या की टीम में तीन बड़े बदलाव, लखनऊ की टीम से प्रमुख गेंदबाज बाहर

LSG vs GT, IPL 2022 (Photo - IPL)
LSG vs GT, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 57वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ (LKN vs GT) पुणे में है। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और लोकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान और साई सुदर्शन की जगह मैथ्यू वेड, आर साई किशोर और यश दयाल को प्लेइंग XI में जगह मिली। LSG की टीम में रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा को शामिल किया गया।

आईपीएल में दोनों टीमों ने अपना डेब्यू मैच एक-दूसरे के ही खिलाफ 28 मार्च को खेला था, जिसमें Gujarat Titans ने Lucknow Super Giants को 5 विकेट से हराया था। 15वें सीजन में LSG ने अभी तक 11 मैचों में आठ जीत दर्ज की है और पहले स्थान पर हैं, वहीं GT ने भी 11 में से 8 मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट की वजह से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं।

LSG vs GT के बीच मैच के लिए प्लेइंग XI

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, करण शर्मा, दुश्मांथा चमीरा, मोहसिन खान

Gujarat Titans

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ

IPL 2022 Schedule

Quick Links