IPL 2022 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (LKN vs CSK) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 6 विकेट से हराया और पहली जीत दर्ज की। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 210/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मोहसिन खान की जगह टीम में एंड्रू टाई को शामिल किया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में एडम मिल्ने, मिचेल सैंटनर और डेवन कॉनवे की जगह मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी को शामिल किया गया।
चेन्नई को तीसरे ओवर में 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मोईन अली (22 गेंद 35) के साथ 56 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। आठवें ओवर में 84 के स्कोर पर उथप्पा आउट हुए। चेन्नई ने 10वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 11वें ओवर में 106 के स्कोर पर मोईन अली आउट हो गए।
यहाँ से शिवम दुबे ने अम्बाती रायडू (20 गेंद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई और 16वें ओवर में टीम को 150 के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में 166 के स्कोर पर रायडू पवेलियन लौटे। शिवम दुबे ने 30 गेंदों में 49 रनों की तेज़ पारी खेली और 19वें ओवर में 189 के स्कोर पर वह आउट हुए।
रविंद्र जडेजा (9 गेंद 17) ने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 203 के स्कोर वह आउट भी हो गए। 203 के ही स्कोर पर ड्वेन प्रिटोरियस भी खाता खोले बिना आउट हो गए। धोनी ने 6 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाये, वहीं ड्वेन ब्रावो 1 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से आवेश खान, रवि बिश्नोई और एंड्रू टाई ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने लखनऊ सुपरजायंट्स को तेज़ शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के 6 ओवर में 55 रन जोड़ने के बाद दोनों ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। क्विंटन डी कॉक ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन केएल राहुल 26 गेंदों में 40 रन बनाकर 11वें ओवर में आउट हो गए। उसी ओवर में लखनऊ ने 100 का आंकड़ा पार किया।
12वें ओवर में 106 के स्कोर पर मनीष पांडे भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक ने 45 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली और उन्हें 15वें ओवर में प्रिटोरियस ने 139 के स्कोर पर चलता किया। एविन लुईस ने दीपक हूडा के साथ मिलकर टीम को 16वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया।
दीपक हूडा ने 8 गेंदों में 13 रन बनाये और उन्हें ड्वेन ब्रावो ने 18वें ओवर में 171 के स्कोर पर आउट किया। हालाँकि यहाँ से एविन लुईस ने आयुष बदोनी के साथ मिलकर 40 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को तीन गेंद शेष रहते जीत दिला दी। एविन लुईस ने 23 गेंदों में 55 और आयुष बदोनी ने 9 गेंदों में 19 रनों की नाबाद और धुआंधार पारी खेली। चेन्नई की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने दो और ड्वेन ब्रावो एवं तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिया।
ड्वेन ब्रावो ने 171वां विकेट लिया और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लसिथ मलिंगा के 170 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा।