IPL 2022 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को मुंबई में 6 विकेट से हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। क्विंटन डी कॉक ने 80 रनों की शानदार पारी खेली।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में मनीष पांडे की जगह कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में भी तीन बदलाव हुए और टिम साइफर्ट, खलील अहमद एवं मंदीप सिंह की जगह डेविड वॉर्नर, एनरिक नॉर्टजे और सरफ़राज़ खान को शामिल किया।
दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ ने तेज़ शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 52/0 था। पृथ्वी ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 34 गेंदों में 61 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आठवें ओवर में 67 के स्कोर पर आउट हुए। नौवें ओवर में 69 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर भी 12 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। 11वें ओवर में 74 के स्कोर पर रोवमन पॉवेल भी 10 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए।
ऋषभ पंत ने यहाँ से सरफ़राज़ खान के साथ टीम को संभाला और 16वें ओवर में स्कोर 100 के पार पहुंचा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा। ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 39 और सरफ़राज़ खान ने 28 गेंदों में 36 रन बनाये। लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने दो और कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में क्विंटन डी कॉक ने केएल राहुल (24 गेंद 24) के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स का स्कोर 48/0 था। 10वें ओवर में केएल राहुल एक धीमी पारी खेलकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए और उसके बाद 13वें ओवर में 86 के स्कोर पर एविन लुईस (13 गेंद 5) भी धीमी पारी खेलकर ललित यादव की गेंद पर आउट हुए।
हालाँकि क्विंटन डी कॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। डी कॉक ने 52 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाये और 16वें ओवर में 122 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से क्रुणाल पांड्या (14 गेंद 19*) ने दीपक हूडा (13 गेंद 11) के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में दीपक हूडा आउट हुए, लेकिन आयुष बदोनी (10*) ने चौका और छक्का लगाकर दो गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव ने दो और ललित यादव एवं शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया।