IPL इस बार चार मैदानों पर ही आयोजित होगाआईपीएल (IPL) के नए सीजन को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने नए नियम जारी किये हैं। इसमें कोरोना को लेकर टीमों के पास खिलाड़ियों की अनुपलब्धता को लेकर नियम बनाया गया है। अगर कोई टीम कोरोना मामला आने के कारण प्लेइंग इलेवन उपलब्ध नहीं करा पाती है तो मैच का कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा। इसके बाद भी मैच नहीं हो पाता, तो मामले को तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा।एक और खास नियम डीआरएस को लेकर बनाया गया है। इसमें हर पारी के दौरान दो बार डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे पहले ऐसा नहीं था। इसका मतलब है कि एक टीम के पास फील्डिंग और बैटिंग में कुल मिलाकर चार डीआरएस रहेंगे।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी टीम की प्लेइंग इलेवन नहीं है तो उस मुकाबले को फिर से आयोजित कराने के लिए कार्यक्रम तय किया जाएगा। इसके बाद भी मैच नहीं होने पर तकनीकी समिति के पास मामला भेजा जाएगा। वहां जो भी फैसला तय किया जाता है, उसको मानना होगा। इससे पिछली बार नियम था कि मैच को फिर से तय करने के बाद भी पूरा नहीं होता है, तो पीछे रहने वाली टीम को हारा हुआ मानकर सामने वाली टीम को दो अंक दिए जाएँगे।Sportskeeda@SportskeedaAccording to reports, the number of reviews in each innings will be increased from one to two in IPL 2022.Also, the new rule that MCC put forward that if a player is out caught, the new batter will have to take strike irrespective of the crossover will be in use.📸IPL#IPL9:25 AM · Mar 14, 2022423According to reports, the number of reviews in each innings will be increased from one to two in IPL 2022.Also, the new rule that MCC put forward that if a player is out caught, the new batter will have to take strike irrespective of the crossover will be in use.📸IPL#IPL https://t.co/7bEPRIMJCQइसके अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि प्लेऑफ़ या फाइनल में टाई होने की स्थिति में अगर निर्धारित समय में सुपर ओवर या उसके बाद एक और सुपर ओवर से फैसला नहीं होगा तो लीग स्तर का खेल देखा जाएगा। लीग चरण में जो टीम ऊपर रहती है, उसे विजेता माना जाएगा।इस बार का आईपीएल मुंबई और पुणे में खेला जाएगा। मुंबई के तीन स्टेडियम इसमें शामिल हैं। वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम आयोजन स्थल में हैं। पुणे का स्टेडियम भी आईपीएल के मुकाबले आयोजित करेगा।