गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी के खिलाफ हुई कार्रवाई, बड़ी वजह आई सामने 

मैथ्यू वेड आउट होने के बाद पवेलियन जाते हुए (Photo Credit - IPLT20)
मैथ्यू वेड आउट होने के बाद पवेलियन जाते हुए (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वेड ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच के दौरान गुस्सा दिखाया था। उन्होंने अपना हेलमेट और बल्ला गुस्से में जमीन पर फेंक दिया था और इसी वजह से उनके खिलाफ आईपीएल अधिकारियों ने एक्शन लिया है।

Ad

आरसीबी के लिए जब ग्लेन मैक्सवेल पारी का छठा ओवर लेकर आए तब दूसरी गेंद वेड के पैर में जाकर लगी और अम्पायर ने अपील होने पर आउट करार दिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत रिव्यू लेने का निर्णय लिया। हालांकि गेंद उनके बल्ले या ग्लव्स को छूकर नहीं जा रही थी। गेंद विकेट से जाकर टकरा रही थी और अम्पायर्स कॉल के आधार पर उनको आउट दिया गया। वेड 16 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।

आउट होकर जाने के बाद वह निराश दिखे और ड्रेसिंग रूम में हेलमेट फेंक दिया। इसके बाद बल्ला उन्होंने तीन से चार बार इधर-उधर मारा। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वेड अंपायर के फैसले से खफा दिखे।

Ad

मैथ्यू वेड के खिलाफ लिया गया एक्शन

उनके इस व्यवहार को देखते हुए आईपीएल अधिकारियों ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। आईपीएल की अधिकारिक रिलीज में कहा गया,

आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैथ्यू वेड को सजा दी गई है। मिस्टर वेड ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है और उसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है।

आपको बता दें कि मैथ्यू वेड का परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कुल मिलाकर इस सीजन 8 मुकाबले खेले हैं और 14.25 की साधारण औसत और 116.33 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 114 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications