# मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (2 करोड़) - दिल्ली कैपिटल्स
बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान एक जबरदस्त गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं। मुस्ताफ़िज़ुर ने जब से अपने क्रिकेट करियर का डेब्यू किया है, उसके बाद से वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने आईपीएल में भी जगह बनाई और 2016 के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। इन्हें छोटे प्रारूप का माहिर गेंदबाज माना जाता है और इसी वजह से 2 करोड़ के बेस प्राइस से इन्हें अधिक रकम मिलने की उम्मीद थी लेकिन इनके लिए एकमात्र बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई और उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया। मुस्ताफ़िज़ुर ने आईपीएल में अब तक 38 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं।
#1 जेसन रॉय (2 करोड़) - गुजरात टाइटंस
इंग्लैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आज के दौर में सीमित ओवर क्रिकेट के जबरदस्त बल्लेबाज हैं। रॉय का इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त प्रभुत्व है, जो वनडे और टी20 क्रिकेट में अपने आक्रामक खेल से गेंदबाजों में खौफ पैदा करते हैं। जेसन रॉय के इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए अच्छी धनराशि की उम्मीद थी लेकिन जेसन रॉय ऑक्शन में जब उतरे तो गुजरात टाइटंस के हाथ बहुत ही सस्ते दाम में लग गए। जेसन रॉय अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ में ही बिक गए।