रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा दोबारा खरीदे जाने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

रॉबिन उथप्पा एक बार फिर बने सीएसके का हिस्सा
रॉबिन उथप्पा एक बार फिर बने सीएसके का हिस्सा

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने एक बार फिर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को खरीद लिया है और इसको लेकर उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के आभारी हैं कि उनके ऊपर एक बार फिर से भरोसा जताया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन ज्यादातर अपने पुराने प्लेयर्स पर ही भरोसा जताया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू और दीपक चाहर के लिए बोली लगाकर वापस उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा को भी वापस हासिल कर लिया। उथप्पा को सीएसके ने उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ की रकम में वापस हासिल किया। वो आगामी सीजन टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं या फिर फाफ डू प्लेसी की गैरमौजूदगी में उनसे ओपन भी करवाया जा सकता है।

रॉबिन उथप्पा ने सीएसके का जताया आभार

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर रॉबिन उथप्पा काफी खुश हैं। उन्होंने इसको लेकर कहा,

सीएसके का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं। सपोर्ट स्टाफ और फ्रेंचाइजी ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है और इसके लिए मैं काफी आभारी हूं। पिछले साल हमने खिताब जीता था और उसके बाद से मैं टीम में वापसी के लिए काफी उत्सुक था। भगवान और सपोर्ट स्टाफ का मुझे शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने मेरे ऊपर दोबारा भरोसा जताया है और टीम के लिए चुना।

आपको बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को भी टीम ने वापस हासिल कर लिया है। ड्वेन ब्रावो का नाम जब ऑक्शन में आया तो सीएसके ने सबसे पहले बोली लगाई और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई। वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी मैदान में कूद पड़ी और बोली लगाई लेकिन सीएसके ने आखिर में आकर 4 करोड़ 40 लाख में खरीदा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now