Create

वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों समेत दिग्गज खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने पर ट्विटर पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं 

आरोन फिंच और इयोन मोर्गन को पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिला
आरोन फिंच और इयोन मोर्गन को पहले राउंड में कोई खरीददार नहीं मिला

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction 2022) के दूसरे दिन की शुरुआत कई अनुभवी और बड़े नामों के साथ हुई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय के कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला और इसमें 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और केकेआर के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) तथा ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जिताने वाले आरोन फिंच (Aaron Finch) को कोई खरीददार नहीं मिला। इन दोनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ 50 लाख था। इसके अलावा भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भी कोई खरीददार नहीं मिला। पिछले सीजन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन तथा इंग्लैंड के डेविड मलान भी अनसोल्ड रहे।

वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों और कई बड़े नामों के अनसोल्ड रहने पर ट्विटर पर फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं और उनमें से कुछ टॉप रिएक्शंस को हम इस आर्टिकल में शामिल कर रहे हैं।

When Pujara came, everyone was looking at CSK table and he is unsold.

(जब पुजारा ऑक्शन में आये तो सब सीएसके की टेबल की तरफ देख रहे थे और वह अनसोल्ड हैं)

Aron Finch and Morgan unsold 🤣😭

(आरोन फिंच और मोर्गन अनसोल्ड)

@ItsYash28 T20wc winning captain too unsold 😭

(टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान अनसोल्ड रहे)

Some teams are looking for there Captain but Experience Captain's are going Unsold.. 😅#IPLAuction #Captains

(कुछ टीमें वहां कप्तान की तलाश में हैं लेकिन अनुभवी कप्तान अनसोल्ड जा रहे हैं)

Marnus, Aaron Finch and Morgan go unsold too.Damn!

(मार्नस, आरोन फिंच और मोर्गन भी अनसोल्ड रहे)

2021 T20 WC captain Aaron Finch remain unsold#IPL2022 https://t.co/Ti5bNFYfeQ
@IPL @TataCompanies Wc winner capt. Unsold 😶
Eoin Morgan literally made KKR play final from nowhere, KKR could have gone for him or should go in next round.Morgan is UNSOLD.#IPLAuction | #IPL2022Auction | #IPLMegaAuction | #IPLAuction2022 | #TATAIPLAuction | #TATAIPL

(इयोन मोर्गन अनसोल्ड)

Runner up captain of IPL 2021 goes unsold. Well, That's how IPL works twitter.com/IPL/status/149…

(आईपीएल 2021 के उपकप्तान अनसोल्ड, कुछ इस तरह आईपीएल वर्क करता है)

UNSOLD players#TATAIPLAuction #IplauctiononNEWS18 Amit MishraEoin Morgan Saurabh Tiwary Aaron Finch Cheteshwar Pujara
Wtf is happening everyone going unsold

(क्या हो रहा है हर कोई अनसोल्ड जा रहा है)

Finch itself unsold and Aussies crying on Smith being unsold

(आरोन फिंच खुद अनसोल्ड गए हैं और ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ के लिए रो रहे हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment