Create

भारतीय टीम के दो तेज गेंदबाजों पर हुई पैसों की बारिश, ट्विटर पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

शार्दुल ठाकुर को बड़ी धनराशि हासिल हुई
शार्दुल ठाकुर को बड़ी धनराशि हासिल हुई

आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का पहला दिन कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार रहा और इसमें दो तेज गेंदबाजों का नाम भी शामिल है। भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल हुई और वे काफी महंगे बिके। शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10 करोड़ 75 लाख की धनराशि में खरीदा, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ शामिल किया। यह दोनों ही तेज गेंदबाज मौजूदा समय में भारतीय टीम का हिस्सा है और इनका हालिया प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है। शायद इसी वजह से ऑक्शन में इन तेज गेंदबाजों को खरीदने के लिए होड़ देखने को मिली।

शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं और उन्हीं में से कुछ प्रतिक्रियाएं हम आपके लिए लेकर आये हैं।

(चेन्नई सुपर किंग्स आपने गेम चेंजर को मिस कर दिया)

That is some growth for Prasidh Krishna! 🤯#IPLAuction #TATAIPLAuction #IPL2022 https://t.co/4rZmbBxyDj

(प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार ग्रोथ)

India's 3 Pacers in IPL Mega Auction.14.00 Cr Deepak Singh Chahar (CSK) 10.75 Cr Shardul Thakur (DC) 10.00 Cr Prasidh Krishna (RR)#IPLMegaAuction2022 https://t.co/1uu9ukMtgV

(आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय टीम के 3 तेज गेंदबाज)

Shardul Thakur will be ending like Mohit Sharma who played for #CSK moved to #DD and couldn't retain the magic? 🙊#IPLAuction

(शार्दुल ठाकुर भी मोहित शर्मा की तरह साबित होंगे जिन्होंने सीएसके के लिए अच्छा किया था लेकिन डीडी के लिए अच्छा नहीं कर पाए)

#IPLAuctionPrasidh krishna even though went over priced. The kid has got the knack of getting wickets & is even improving a lot. Good investment from a long term perspective @rajasthanroyals

(राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करके अच्छा किया)

Shardul Thakur when he was signed by each team for the first time:PBKS (2014) - Reached their only IPL finalRPS (2017) - Reached their only IPL finalCSK (2018) - Won IPL title right after return from ban#IPLAuction
Indian pacers, Deepak Chahar, Shardul Thakur, Harshal Patel, Prasidh Krishna, being sold at more than 10cr, shows the revolution in our fast bowling.#IPLMegaAuction2022 #Top

(भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, 10 करोड़ से ज्यादा में बिके, हमारी तेज गेंदबाजी में क्रांति को दर्शाता है।)

Congrats prasidh krishna i wish u all the best u r best bet

(बधाई हो प्रसिद्ध कृष्णा मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं)

4 Pacers have been bought for 10 cr or more so far:14 cr - Deepak Chahar10.75 cr - Shardul Thakur10 cr - Prasidh Krishna10 cr - Lockie Ferguson Would have liked to see Avesh Khan in this list as well. Looks like he won't be..#IPLAuction

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment