सुरेश रैना के आईपीएल मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने को लेकर फैंस निराश, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

सुरेश रैना को आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है
सुरेश रैना को आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) कई खिलाड़ियों के लिए बड़ी धनराशि लेकर आया। वहीं कुछ खिलाड़ियों को पहली बार इस लीग में अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा। इस बीच आईपीएल के पहले सीजन से ही अपने बल्ले का दमखम दिखाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) को ऑक्शन में कोई भी खरीददार नहीं मिला। यह काफी चौंकाने वाला रहा कि उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रैना को आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और इस खिलाड़ी ने लीग में कई बेहतरीन पारियां खेली और साथ ही फील्डिंग में भी अपना एक अलग स्तर बनाया।

रैना के करियर की बात की जाये, तो वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनके नाम 205 मैचों में 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए। इस दौरान इनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक भी निकले। सुरेश रैना के ना चुने जाने पर फैंस काफी निराश दिखे और ट्विटर पर उनके लिए बड़ी मात्रा में प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर

(इस पारी को और आपने जो भी सीएसके के लिए उसे कोई भी नहीं भूल सकता। धन्यवाद सुरेश रैना। एक युग का अंत)

(हमारी उम्मीदों को लम्बे समय तक ढोने के लिए धन्यवाद। आपको आपके श्रेष्ठ पर बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा रहा। आप हमारे सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज थे।)

(अगर कोई आपसे पूछे कि रैना कौन है बस उनको यह तस्वीर दिखाइए)

(डिअर सुरेश रैना आपकी स्पोर्ट्समैनशिप मिस की जाएगी)

(सीएसके अपने चिन्ना थला के बिना पहले जैसी नहीं रहेगी)

(चेन्नई के आईपीएल इतिहास का काला दिन)

(मिस यू सुरेश रैना)

(निश्चित तौर पर मैं सुरेश रैना को मिस करने जा रहा हूँ)

(मिस्टर आईपीएल होने के लिए धन्यवाद रैना)

Quick Links