दिल्ली कैपिटल्स का अहम ऑल राउंडर कोरोना पॉजिटिव, अगला मैच हो सकता है रद्द

मिचेल मार्श पिछले मैच में खास नहीं कर पाए थे
मिचेल मार्श पिछले मैच में खास नहीं कर पाए थे

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बुधवार को होने वाले मैच को लेकर संशय बना हुआ है। दिल्ली कैम्प के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में कुछ कोरोना टेस्ट होने के बाद ही कल इस मैच को लेकर फैसला लिया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स टीम के कुछ और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मिचेल मार्श का टेस्ट फिर से करने पर भी वह पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका सीटी वैल्यू 17 होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इसके अलावा एक डॉक्टर, एक सोशल मीडिया टीम का सदस्य और तीन होटल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करके कल तक रिपोर्ट देखी जाएगी और बाद में अगले मैच को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।,

इससे पहले दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उनको अलग किया गया और टीम का पुणे जाने का कार्यक्रम भी स्थगित करते हुए खिलाड़ियों को क्वारंटीन में भेजने का फैसला लिया गया। एहतियात के तौर पर दिल्ली की टीम को क्वारंटीन किया गया। इसके बाद कुछ और टेस्ट अगले दो दिनों में करने का फैसला लिया गया और अब मैच को लेकर संशय बना हुआ है। मिचेल मार्श को लेकर एक सीनियर जर्नलिस्ट ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी सीटी वैल्यू 17 है इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की है। तालिका में उनका आठवाँ स्थान है। उनसे नीचे चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम है। ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली की टीम सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल है। देखना होगा कि आगामी समय में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

Quick Links