बीते रविवार की शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को छह रन से हराते हुए सीजन की सातवीं जीत दर्ज की थी। लखनऊ को यह मुकाबला जिताने में तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) का अहम योगदान रहा था। मोहसिन ने चार ओवरों में केवल 16 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे और उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अवार्ड हासिल करने के बाद मोहसिन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा,
मैं आज बहुत खुश हूं। मेरे मम्मी और पापा टीवी पर देख रहे होंगे। मुझे पंत का विकेट लेना सबसे अधिक पसंद आया क्योंकि मैंने उन्हें बैक ऑफ लेंथ गेंद से सेट किया था। राहुल भाई ने मुझे कहा था कि एक फुल गेंद फेंकना क्योंकि उसे फुल गेंद की उम्मीद नहीं होगी। मैंने वही किया जो उन्होंने कहा था और मुझे विकेट मिल गया। मैं जो कर रहा हूं उसी को लगातार करते रहना चाहता हूं।
"नेट्स में की गई चीजों को मैच में दोहराने की रहती है कोशिश"- मोहसिन
मोहसिन ने बताया कि वह बहुत अधिक नहीं सोचते हैं और मैचों में केवल उन्हीं चीजों को अच्छे से करने की कोशिश करते हैं जिसकी प्रैक्टिस उन्होंने नेट में की होती है। उन्होंने कहा,
जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से मैंने स्विंग के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचा है, लेकिन आईपीएल में आने के बाद यदि मैं स्विंग करा रहा हूं तो यह शानदार चीज है। हालांकि, शुरुआत से ही मैं तेज गेंदबाजी करना पसंद करता हूं। मुझे जितने भी मौके मिल रहे हैं मैं उनमें अच्छा करने की कोशिश करता हूं और लगातार अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं। मेरे घर पर मम्मी, पापा और दोस्त सारे लोग आज के मेरे प्रदर्शन से काफी खुश होंगे।
Edited by Prashant Kumar