श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने एम एस धोनी की काफी तारीफ की और कहा कि उन्हें लगता है कि धोनी कुछ भी कर सकते हैं।
महेश तीक्ष्णा आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और शनिवार को हुए मुकाबले में उन्होंने अपना डेब्यू किया। चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किए गए वीडियो में महेश तीक्ष्णा ने एम एस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धोनी के गाइडेंस में खेलना उनका लक्ष्य था। महेश तीक्ष्णा ने कहा,
मुझे एम एस धोनी काफी पसंद हैं और इसी वजह से मैं सीएसके को भी काफी पसंद करता हूं। वास्तव में ये अविश्वसनीय है, कल मैंने उनके साथ टेबल टेनिस खेला। उनके साथ खेलना और उनके गाइडेंस में खेलना एक बड़े लक्ष्य जैसा था। उनके पास काफी स्किल है। क्रिकेट, फुटबॉल और टेबल टेनिस हर चीज में उन्हें महारत हासिल है। मुझे लगता है कि वो कुछ भी कर सकते हैं। उनके साथ खेलना सपने के सच होने जैसा है।
महेश तीक्ष्णा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 लाख रुपए में साइन किया था
महेश तीक्ष्णा ने बताया कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान जब उनका चयन सीएसके में हुआ था तो उस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान कुछ फैंस ने उन्हें बताया कि उनका चयन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हो गया है।
तीक्ष्णा के मुताबिक उन्हें लगा कि फैंस मजाक कर रहे हैं। हालांकि जब वो ड्रेसिंग रूम में लौटे तो लसिथ मलिंगा ने उन्हें जानकारी दी और तब जाकर उन्हें विश्वास हुआ।