आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान हो गया है और इस दौरान सभी टीमों को अपने-अपने प्लेयर्स को रिटेन करने के लिए दिलचस्प विकल्प दिए गए हैं। अगले सीजन से दो और नई टीमें भी आ रही हैं और इसी वजह से उनके लिए एक नया नियम रिटेंशन को लेकर लागू किया गया है।
आईपीएल के आगामी सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ दो नई टीमें आ रही हैं। इसके बाद टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी और कुल 74 मुकाबले अब खेले जाएंगे। दो नई टीमें आने की वजह से अगले साल मेगा ऑक्शन भी होना है और इसी वजह से सभी टीमों को रिटेन और रिलीज करने का विकल्प दिया गया है। नई और पुरानी टीमों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है कि वो किस तरह से प्लेयर्स का चुनाव कर सकती हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार रिटेंशन पॉलिसी में थोड़ा बदलाव भी किया गया है।
हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2022 के ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी क्या है।
1.सभी पुरानी आठों टीमें चार प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं।
2.वे चाहें तो तीन भारतीय और एक विदेशी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं।
3.इसके बाद जो दो नई टीमें हैं वो ऑक्शन से पहले ड्रॉफ्ट के जरिए तीन खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं। इनमें दो भारतीय और एक विदेशी प्लेयर का चयन किया जा सकता है।
4. इस बार किसी भी प्लेयर के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रावधान नहीं है।
5.ऑक्शन के लिए इस बार सभी टीमों का पर्स 90 करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है। पहले ये 85 करोड़ ही था।
6.इसके अलावा रिटेंशन उस प्लेयर की च्वॉइस पर भी निर्भर करता है कि वो क्या चाहता है।