IPL प्लेयर रिटेंशन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कब और कहाँ देखें?

आठ टीमों को रिटेन खिलाड़ियों के नाम घोषित करने हैं
आठ टीमों को रिटेन खिलाड़ियों के नाम घोषित करने हैं

आईपीएल के नए सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर खिलाड़ी रिटेन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपने के लिए कहा गया है। मंगलवार को इसकी घोषणा की जाएगी। रात को एक कार्यक्रम में रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान होगा, इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों के लिए वेतन सीमा के रूप में 90 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि आठ मौजूदा टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों (अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों) को रिटेन कर सकती हैं। जब आठ टीमों के रिटेन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो लखनऊ और अहमदाबाद को तीन-तीन खिलाड़ी रिटेन करने का अधिकार मिलेगा। यह प्रक्रिया 1 दिसम्बर से 25 दिसम्बर के बीच होगा। इसके बाद चीजें मेगा ऑक्शन में जाएगी।

आईपीएल के नए सीजन से पहले इस बार कई बड़े नामों को मेगा ऑक्शन में देखा जा सकेगा। ऐसे में उनके ऊपर लगने वाली बोली और राशि पर भी नजरें रहेंगी। कुछ ऐसा भी देखने को मिल सकता है जो उम्मीद के विपरीत हो। कम बोली की उम्मीद वाले खिलाड़ी को बड़ी राशि में खरीदा जा सकता है। पिछली बार ऑक्शन में क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने भारी राशि में खरीदा था। बाद में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था। इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है। मेगा ऑक्शन से घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को खासा फायदा होने की उम्मीद की जा सकती है।

आईपीएल 2022 खिलाड़ी रिटेंशन कार्यक्रम कब, कैसे और कहाँ देखें?

आईपीएल रिटेंशन कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार 30 नवम्बर को रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसका सीधा प्रसारण डिजनी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। इसके अलावा स्टार नेटवर्क के चैनलों पर भी इवेंट का सीधा प्रसारण किया जाएगा। टीवी पर इसे देखा जा सकेगा।