आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च से 29 मई 2022 तक खेला जाएगा। इस बार IPL का आयोजन सिर्फ महाराष्ट्र में हो रहा है। मुंबई और पुणे में लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाने वाले हैं। अभी तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 (2010, 2011, 2018 और 2021), कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 (2012 और 2014), राजस्थान रॉयल्स (2008), सनराइजर्स हैदराबाद (2016) और डेक्कन चार्जर्स (2009) ने एक-एक बार खिताब को जीता है।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ऐसी तीन टीमें हैं जिन्होंने अभी तक IPL का खिताब नहीं जीता है। IPL के चौथे सीजन के बाद यह पहला मौका है जब 10 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार IPL में हिस्सा ले रही हैं।
इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ 2-2 बार खेलेगी और दूसरे ग्रुप की चार टीमों के खिलाफ एक-एक बार और एक टीम के खिलाफ 2 मैच खेलने हैं। इस साल ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और एक बार फिर वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हैं।
लीग स्टेज में कुल मिलाकर 70 मुकाबले खेले जाने वाले हैं और आखिरी लीग मुकाबला 22 मई को होगा। इसके बाद प्ले-ऑफ के मैचों का आयोजन होगा और फाइनल को मिलाकर 74 मैच टूर्नामेंट में खेले जाने वाले हैं। रोहित शर्मा (MI), ऋषभ पंत (DC), फाफ डू प्लेसी (RCB), रविंद्र जडेजा (CSK), केन विलियमसन (SRH), श्रेयस अय्यर (KKR), मयंक अग्रवाल (PKBS), केएल राहुल (LSG) और हार्दिक पांड्या (GT) इस साल अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।