IPL 2022 की अंक तालिका में चौंकाने वाला बदलाव, SRH ने जीता लगातार चौथा मैच 

SRH ने जीता लगातार चौथा मैच (Photo: IPL)
SRH ने जीता लगातार चौथा मैच (Photo: IPL)

IPL 2022 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 151 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Ad

पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कप्तान शिखर धवन (11 गेंदों में 8 रन, एक चौका) तीसरे ओवर में 10 के स्कोर पर आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह (11 गेंदों में 14 रन. दो चौके) भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5वें ओवर में वो भी आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन ने जरूर एक छोर अच्छे से संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला। सातवें ओवर में जॉनी बेयरस्टो (10 गेंदों में 12 रन, दो चौके) और आठवें ओवर में जितेश शर्मा (8 गेंदों में 11 रन, दो चौके) के विकेट पंजाब किंग्स ने गंवाए। 10 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर 70-4 था।

लियाम लिविंगस्टोन ने खेली जबरदस्त अर्धशतकीय पारी (Photo: IPL)
लियाम लिविंगस्टोन ने खेली जबरदस्त अर्धशतकीय पारी (Photo: IPL)

लिविंगस्टोन और शाहरुख खान ने 13वें ओवर में पंजाब का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लिविंगस्टोन ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा और 15वें ओवर में 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शाहरुख ने जरूर लियाम के साथ 71 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन वो तेजी से खेलने में कामयाब नहीं हुए। उन्हें 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। उन्होंने आउट होने से पहले 28 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाए।

Ad

भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की और 19वें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन) की अर्धशतकीय पारी का भी अंत किया। पंजाब किंग्स ने आखिरी 5 ओवरों में सिर्फ 29 रन बनाए और इस बीच 3 विकेट भी गंवाए। उमरान मलिक ने आखिरी ओवर 3 विकेट मेडन डाला और आखिरी गेंद पर एक बल्लेबाज रनआउट भी हुआ।पंजाब की टीम 151 रनों पर सिमट गई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 3, टी नटराजन और जे सुचित ने एक-एक विकेट लिया।

152 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथे ओवर में कप्तान केन विलियमसन (9 गेंदों में 3 रन) का विकेट गंवा दिया था। यहां से राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने 48 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि राहुल चाहर ने 9वें और 11वें ओवर में राहुल (22 गेंदों में 34 रन, 4 चौके और 1 छक्का) और अभिषेक (25 गेंदों में 31 रन, 3 चौके और एक छक्का) को आउट करते हुए SRH को बड़े झटके दिए।

एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने अपना अनुभव दिखाया। दोनों ने 75 रनों की जबरदस्त साझेदारी करते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। पूरन ने 30 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 35* रन बनाए और एडेन मार्करम ने 27 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाते हुए 41* रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर ने 2 और कगिसो रबाड़ा ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications