लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने काफी प्रभावित किया है और इसी वजस से उन्हें हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू का भी मौका मिला था। हालाँकि यह गेंदबाज ज़्यादातर गुगली डालता है। इसी वजह से बल्लेबाजों को अधिक कंफ्यूज करने के लिए बिश्नोई अपनी लेग स्पिन में और मेहनत कर रहे हैं।
कल लखनऊ के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाये थे। LSG के लिए बिश्नोई ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये थे।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान, रवि बिश्नोई से जब इरफान पठान ने पूछा कि क्या वह अपने लेग-स्पिन पर काम कर रहे हैं या अपनी गुगली और स्लाइडर्स को और बेहतर बनाने पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
मैं अपनी लेग-स्पिन को बेहतर बनाने पर काम कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं बल्लेबाजों को और ज्यादा परेशान कर पाऊंगा। मैं कोशिश कर रहा हूं, यह निश्चित रूप से एक दिन हो जाएगा।
बिश्नोई से ब्रेबोर्न स्टेडियम की फ्लैट पिच पर गेंदबाजी करने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा,
यह बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छा विकेट था। 210 रनों का भी पीछा किया जा रहा है। एक फायदा यह था कि गेंद इस विकेट पर फिसल रही थी। इसलिए मैंने सोचा कि अगर थोड़ी छोटी लेंथ से गेंदबाजी की जाती है तो यह मुश्किलें पैदा कर रही है। मैं अपनी योजना पर जमा रहा, मैंने बैक ऑफ द लेंथ करने की कोशिश की ताकि उन्हें वहां से हिट करने के लिए अच्छा शॉट खेलना पड़े।
कल के मैच में बिश्नोई ने सीएसके के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई तथा रॉबिन उथप्पा और अम्बाती रायडू के विकेट चटकाए।