दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के आईपीएल 2022 (IPL) में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि जब केकेआर टीम में कुलदीप यादव को मौके नहीं मिल रहे थे, तभी से उनकी निगाहें उनके ऊपर थीं।
कुलदीप यादव की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स टीम में आने के बाद वो काफी घातक गेंदबाज साबित हुए हैं। पहले ही मुकाबले से उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। यहां तक कि अपनी पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपने चार ओवरों के स्पेल में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। यही वजह रही कि दिल्ली ने केकेआर को 44 रनों से हरा दिया।
कुलदीप यादव को हमने एक बेहतरीन माहौल दिया - रिकी पोंटिंग
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिंकी पोंटिग ने कुलदीप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। टीम के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान उन्होंने एक अहम खुलासा किया। पोंटिंग ने कहा,
कुलदीप यादव कई सालों तक केकेआर टीम का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें पिछले कुछ सीजन से ज्यादा मौके नहीं मिले। मैं समझ सकता हूं कि केकेआर के पास कई बेहतरीन स्पिनर थे। इसीलिए ऑक्शन के दौरान मैंने कुलदीप यादव पर दांव लगाया। मैंने सोचा कि अगर हम उनको अपनी टीम में लाकर वो कॉन्फिडेंस दे सकें तो वो टूर्नामेंट की एक खोज हो सकते हैं। वो इस माहौल में काफी जबरदस्त काम कर रहे हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।
रिकी पोंटिंग के मुताबिक टी20 फॉर्मेट में स्पिनरों के साथ आपको धैर्य बनाए रखना चाहिए। क्योंकि इसमें कभी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो कभी खराब प्रदर्शन करेंगे। हम कुलदीप यादव को एक ही तरह से ट्रीट करते हैं चाहें वो अच्छा प्रदर्शन करें या खराब प्रदर्शन करें।